Spread the love

महानगर के रामघाट रोड स्थित आईआईएमटी कॉलेज के प्रबंधन विभाग द्वारा विज्ञापन प्रतियोगिता “ऐड मेड शो” का अयोजन किया गया। जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य शंभू केन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्वोधन में सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं की प्रशंसा की और आज के युग में विज्ञापन की महत्वता को बताते हुए विभाग के अध्यापकों को ऐसी प्रतियोगिता अयोजित करने के लिए विशेष रूप से सराहा। प्रतियोगिता में बीबीए तृतीय वर्ष के मनीष, निशा, प्रशांत, कुलदीप ने पहला स्थान, बीबीए द्वितीय वर्ष की प्राची, अपूर्वा, सपना, सोनिया, उमर, फैजान की टीम ने दूसरा और बीकॉम तृतीय वर्ष के यशवेंद्र, ध्रुव, आयुष, कुशाग्र की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम ने पानी बचाओ संदेश देते हुए बहुत ही उत्साह वर्धन प्रदर्शन किया तथा उप विजेता टीम ने महिला सुरक्षा पर विज्ञापन प्रस्तुत करते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश सभी दर्शकों तक पहुंचाया। सभी विजेता टीम सदस्यों को मेडल पहनाकर और प्रतिभाग प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु सिंह ने परिणाम घोषित किए एवं साथ ही सभी दर्शक छात्र छात्राओं को भविष्य में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका असीम अग्रवाल ने निभाई तथा संचालन प्रशांत अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर साकेत कुलश्रेष्ठ अभिलाष सिंह, करिश्मा गुप्ता, अमरचंद्रा डॉ. यूसुफ, श्रुति, शिवानी आदि अध्यापक मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रबन्धन विभाग के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *