महानगर के रामघाट रोड स्थित आईआईएमटी महाविद्यालय के प्रबन्धन विभाग में बिजनेस क्विज़ का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को वर्तमान घटनाओं और व्यावसायिक क्षेत्र में अपने ज्ञान को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। प्रत्येक टीम में 3 सदस्य थे। प्रतियोगिता में 5 राउंड थे। इसमें से पांच टीमों का चयन किय गया। प्रत्येक राउंड में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय वर्ष के ऋषभ, तमकीन और मोहित की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं एमबीए प्रथम वर्ष के प्रशान्त, आर्यन, प्रखर की टीम दूसरे और तृतीय स्थान पर बीबीए द्वितीय वर्ष के स्नेहा, सोनिया, सौरभ की टीम रही। संस्थान के प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत और विभागाध्यक्ष डॉ इंदु सिंह ने विजेताओं को मेडल्स और प्रमाणपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्रशान्त अग्रवाल ने किया। इस मौके पर निर्णायक की भूमिका साकेत कुलश्रेष्ठ व असीम अग्रवाल ने निभाई। इस अवसर प