आईआईएमटी अलीगढ़ में भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर के जन्म दिवस के अवसर पर हुई संगीत प्रतियोगिता में शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल, मदर टेरेसा तथा आईआईएमटी के लगभग 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत , निर्णायक विशाल नारायण, विभागाध्यक्ष डॉ इंदु सिंह, डॉ अंजू सक्सेना, सुदीप तिवारी, डॉ सरवत आदि शामिल रहे।इसमें तीन श्रेणी एकल, युगल और ग्रुप रखी गई थी। निर्णायक की भूमिका में विशाल नारायण थे। जिसमें एकल गायन के विजेता एमबीए के प्रखर, दूसरे स्थान पर बीबीए की भूमि, तीसरे स्थान पर एमएड की गुंजन यादव रही। इसी प्रकार युगल गायन में प्रथम स्थान पर प्रबन्धन विभाग के कुशाग्र व प्राची, दूसरे स्थान पर आनंद और यश कुमार विजेता बने तथा ग्रुप सॉन्ग में शान्ति निकेतन वर्ल्ड स्कूल के यश कुमार जतिन कुमार श्रेया और युक्ति विजेता रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन कल्चरल क्लब की विभा अग्रवाल द्वारा किया गया। मंच संचालन छात्र अबू कैफ ने बखूबी किया। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक कराने में शिक्षिका करिश्मा, डॉ अनुपम, श्रृष्टि , वर्षा भी शामिल रही।