Spread the love
आई आई एम टी अलीगढ़ के जीवन विज्ञान संकाय द्वारा हिमाचल प्रदेश में 5 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया जो दो चरणों का रहा।इसके प्रथम चरण में सोलन स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार औधानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों ने शिक्षा प्रसार निदेशालय के तत्वाधान में-उच्च तुंगता औद्यानिकी-उच्च घनत्व खेती-मधुमक्खी पालन-सुगंध एवं औषधीय पौधे-खाद्य सुरक्षा-खाद्य प्रसंस्करण-पादप परागण तथा जैविक समन्वय विषयों पर अध्ययन किया। तथा द्वितीय चरण में कसौली स्थित केंद्रीय अनुसंधान संस्थान में-वैक्सीन निर्माण-वैक्सीन गुणवत्ता प्रमाणन-केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला-प्रतिविष निर्माण-सीरम निर्माण इत्यादि विषयों पर सविस्तार अध्ययन किया!शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन सचिव पंकज महलवार तथा प्राचार्य एस के एन सिंह के संरक्षण तथा संकाय प्रभार डॉक्टर सुदीप तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में डॉ उमेश सिंह, जितेंद्र लवानिया, कुमारी वर्षा, कुमारी सृष्टि, तथा परास्नातक के 22 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *