रामघाट रोड स्थित आई आई एम टी कॉलेज ने इस वर्ष में आए एमबीए, बीबीए, बी कॉम और एम कॉम के नए विद्यार्थियो के लिए एक विशेष प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आए हुए सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की डॉ. आसिया चौधरी ने उद्यमिता मानसिकता विकसित करने पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि सफल उद्यमी बनने के लिए सकारात्मक मानसिकता और नवाचार की आवश्यकता होती है।दूसरे अतिथि वक्ता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर साद हमीद ने सफल करियर के लिए संवाद कौशल पर प्रकाश डाला और छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ पाठ्येतर गतिविधियो में भाग लेने को कहा क्योंकि ये आपका आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। IIMT के चैयरमैन इंजीनियर पंकज महलवार ने छात्रों को बताया कि सफलता पाने के लिए सर्वप्रथम अपने लक्ष्य तय करने जरुरी हैं विशेष अतिथि के रूप में आए चेतन राज सिंह, सहायक प्रबंधक और IIMT के पूर्व छात्र, ने बताया कि उनकी सफलता में इस कॉलेज की बहुत बड़ी भूमिका रही। इसके साथ ही, IIMT के प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत ने अनुशासन, समयबद्धता और लक्ष्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पर जोर दिया। डॉ. इंदु सिंह, प्रबंधन और वाणिज्य की विभागाध्यक्ष ने IIMT में उपलब्ध सुविधाओं मेंटर मेंटी प्रोग्राम, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट, इनोवेशन काउंसिल पर संक्षिप्त जानकारी दी और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान, फैकल्टी सदस्य करिश्मा गुप्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को प्रबन्धन विभाग और IIMT से रूबरू कराया। कार्यक्रम का संचालन MBA की छात्रा गौरी ने किया। इस अवसर पर अध्यापक साकेत कुलश्रेष्ठ, अमर चंद्रा सहित 250 छात्र छात्रा उपस्थित रहे।