आज आई. टी.एम.कॉलेज ऑफ एजुकेशन करसुआ अलीगढ़ में चल रहे पांच दिवसीय “भारत स्काउट गाइड शिविर” का समापन कार्यक्रम हुआ । शिविर में बी.एड. प्रथम वर्ष के सभी छात्र -छात्राओं ने भाग लिया ।स्काउट गाइड शिविर की शुरुआत सरस्वती वन्दना के साथ की गई। पांच दिवसीय शिविर कार्यक्रम भारत स्काउट प्रशिक्षक डॉ. राम जियावन वर्मा एवं शबनम ट्रेनिंग काउंसलर गाइड के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान बी.एड. के सभी विद्यार्थियों को छः टोलियों में विभाजित किया गया।शिविर में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। शिविर का निरीक्षण चेयरमैन डिंकल अग्रवाल,निर्देशक प्रोफे. सबीह अहमद एवं सहा. निर्देशक सुशील शर्मा द्वारा स्काउट गाइड शिविर का निरीक्षण किया।शिविर में प्रथम स्थान कल्पना चावला,द्वितीय स्थान चंद्रशेखर आजाद, तथा तृतीय स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई टोली रहीं।कार्यक्रम में चेयरमेन देवप्रकाश अग्रवाल, सचिव डिंकल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,डायरेक्टर डॉ.एस.एम. हुसैन, सहा. निर्देशक सुशील शर्मा, शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ. किरन शर्मा,विभागाध्यक्ष डॉ. बालकृष्ण वर्माकर, प्लेसमेंट अधिकारी नाज़िश लईक ,प्रशासनिक अधिकारी एस.पी.सिंह, डॉ. रेखा सिंह, डॉ. नीलम चौधरी, सीमा पांडे आदि उपस्थित रहे।