Spread the love अचानक अलीगढ़ ही नहीं आसपास के क्षेत्रों मे भी आई फ़्लू का संक्रमण जोरों पर है। इसी संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने महानगर के वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डॉ. एसके गौड़ ने विस्तृत वार्ता प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि काला चश्मा देखते ही सोच लेना चाहिए कि इस व्यक्ति को भी आई फ्लू हो गया है। आई फ्लू से डरने की आवश्यकता नहीं। लेकिन सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। यह छुआछूत की बीमारी है। लेकिन ऐसा नहीं कि प्रत्येक इंसान इसके संक्रमण में आ जाए। यदि ऐसा होता तो शायद अलीगढ़ से काले रंग शीशे वाले चश्मे ग़ायब हो जाते। आई फ्लू संक्रमण से चशमों की बिक्री बढ़ी है। जिनकी रोग से लड़ने की क्षमता इम्यून शक्ति ठीक-ठाक हैं उन्हें कुछ नहीं हो सकता। Post navigation अलीगढ के श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में 6 नये कोर्सों की प्रवेश प्रक्रिया हुई प्रारंभ नेहरू युवा केंद्र ने चलाया कैच द रैन अभियान