नगर सफाई मजदूर संघ नगर निगम अलीगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी महामंत्री राधेलाल धुरी के नेतृत्व में नगर निगम का गेट पर ताला लगाकर सफाई कर्मचारियों की वेतन लेट होने के संबंध में धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। अध्यक्ष प्रदीप भंडारी महामंत्री राधेलाल धुरी ने कहा कि ठेका सफाई कर्मचारियों का वेतन लेट होने का कारण अधिकारी नहीं बता रहे इसको लेकर ठेका सफाई कर्मचारियों में यूनियन में आक्रोश व्याप्त है शीघ्र वेतन ना दिया तो धरना प्रदर्शन आंदोलन उग्र किया जाएगा।स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ प्रांतीय प्रमुख महामंत्री बिल्लू चौहान आनंद शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 1 तारीख से 5 तारीख तक वेतन हर हाल में बांटने का आदेश दिया है।मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे हैं। अपर नगर आयुक्त ने भरोसा दिया कि शीघ्र ठेका सफाई कर्मचारियों का वेतन नगर आयुक्त के आने पर बांट दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष बबलू कमल,आनंद शास्त्री,शरद चौहान, राधेश्याम केला सुमित धुरी,शिवम धुरी,कपिल भंडारी,सुनील ठेकेदार, अमर रागी,सुशील पथिक आदि सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने संबंधित नारेबाजी कर गेट बंद कर कर नगर निगम पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।