महानगर के हाथरस अड्डा निवासी ईशा गुप्ता पुत्री योगेन्द्र कुमार गुप्ता को ऑल इंडिया रेडियो आकाशवाणी आगरा द्वारा ब्रज लोक संगीत के गायन एवं संवर्धन हेतु बी’ “हाई ग्रेड” प्राप्त हुई है। ईशा को बचपन से ही गाने का शौक रहा है ,मम्मी पापा ने देखा तो उसे संगीत की शिक्षा दिलानी शुरू कर दी। ईशा ने अलीगढ़ में प्रद्युम्न सक्सैना से संगीत शिक्षा ली और लोक गायन के लिए पंडित हरिशंकर शर्मा ‘ब्रज रत्न ‘ से शिक्षा ले रही हैं। इनकी मम्मी भी रत्न प्रेम डी.ऐ.वी गर्ल्स इंटर कॉलेज में संगीत अध्यापिका थीं, अपनी मम्मी से भी गायन के गुण लिए हैं। इसके पश्चात्य शास्त्रीय गायन की शिक्षा वो ग्वालियर के राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय से प्रोफेसर रंजना टोणपे, डाक्टर पारुल दीक्षित, डाक्टर संजय सिंह ,डाक्टर मनीष करवङे के सान्निध्य में ले रही हैं। ईशा ने अलीगढ़ महोत्सव, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली, कैनेडी ऑडिटोरियम, कुम्भ मेला, नवागत समारोह भोपाल, जन्माष्टमी महोत्सव हरिद्वार, ग्वालियर में भी अनेक कार्यक्रम दिए। कुछ कार्यक्रम आस्था ,संस्कार ,ईश्वर टी वी ,ए टी न्यूज़ अलीगढ़, दिशा चैनल पर भी प्रसारित हो चुके हैं। स्टार्स ऑफ अलीगढ़ अवार्ड , युवा प्रेरणा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरूस्कार जीते हैं और वहाँ से बी.एस.सी गणित में डिग्री पूरी की।
ईशा की प्रस्तुति आप जल्द ही रेडियो के माध्यम से सुन पाएंगे ,उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और परिवार को दिया ।