Spread the love

महानगर के आगरा रोड पर दशकों पुरानी जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान आने वाले कुछ दिनों में होने की संभावना है। कोल विधायक अनिल पाराशर, एमएलसी ऋषिपाल सिंह ने नगर आयुक्त विनोद कुमार के साथ आगरा रोड की जल निकासी को प्रभावी बनाने व अलीगढ़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 63 करोड़ की लागत से आगरा रोड के दोनो साइड नाला निर्माण, सम्पवेल निर्माण, 2400 मीटर राइजिंग मैन व अन्य कार्यो के सम्बन्ध में सीएनडीएस, जल निगम, स्मार्ट सिटी की तकनीकि टीम के साथ विचार विमर्श करते हुये निर्माणधीन स्थल का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने दोनो जनप्रतिनिधियों को आश्वसत करते हुये कहा इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय से पहले पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा नगर आयुक्त मौके पर ही सीएनडीएस को तत्काल आगरा रोड जल निकासी के लिये 4 अतिरिक्त पम्पसेट लगवाये जाने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने बताया कि आगरा रोड पर लगभग 35000 से 40000 हजार आबादी के लिये अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जल निगम सीएनडीएस के माध्यम से 63 करोड़ की लागत से आगरा रोड के दोनों साइड बाईपास क्रासिंग तक 830 मी व 994 मीटर नाला निर्माण व 1 सम्पवैल व मोटर रूम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। लगभग 2398 मीटर 450 एमएम डीआईए एमएस पाइप की राइजिंग मैन का कार्य प्रगति पर है । जिसमें 600 मीटर लाइन डाली जा चुकी है। सीएनडीएस को 10 सितम्बर 2024 राइंजिग मैन व सम्पवेल का कार्य पूर्ण करते हुये क्रियाशील करने की डैडलाइन निर्धारित की गयी है। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, सीएनडीएस आरई रोहित तोमर, कान्टेक्टर अभिजात लावनिया, डीजीएम राजेश कौशल, साइड इंजिनियर चोब सिंह, स्टेनो देशदीपक, मीडिया सहायक अहसान रब आदि थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *