थाना इगलास क्षेत्र के गांव रतरोई में 29 दिसंबर को चाय बनाते समय 15 वर्षीय मानवी पुत्री धर्मवीर गैस से झुलस गई थी। मानवी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहाँ उपचार के दौरान सोमवार को मानवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि मानवी अपनी दादी के लिए चाय बना रही थी। इसी दौरान गैस लीक होने के चलते आग जल गई और मानवी आग में झुलस गई। मेडिकल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मानवी 5 बहनों में दूसरे नंबर की थी।