Spread the love

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के बैडमिंटन हॉल में आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारंभ हुई । प्रतियोगिता में अलीगढ़ मंडल से बालक ,बालिका ,महिला एवं पुरुष वर्ग के 186 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रतियोगिता का उद्घाटन जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद एवं हाईकिंग एंड माउंटेनरिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ. खुर्रम ने फीता काटकर किया । तथा शहीदों की याद में मैत्रिक उद्घाटन मैच अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद एवं डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान के बीच खेला गया । उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया । तथा अतिथियों का स्वागत एएमयू बैडमिंटन प्रशिक्षक खुसरो मारुफ़, एएमयू बैडमिंटन कैप्टन श्रवण कुमार वार्ष्णेय, कुमारी शबनम, नेदा उस्मानी द्वारा संयुक्त रूप से फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया गया । निर्णायक मंडल में खेलो इंडिया के प्रशिक्षक विकास चौहान, आयुष्य, यावर , अक़दस रहे । इस अवसर पर इलहाम खुसरो, इरीना खुसरो ,खुर्रम ,मोहम्मद आमिर, व्यायाम शिक्षक रईस अहमद, अरशद महमूद, अली अकबर, मोहम्मद शहाब खान आदि लोग उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *