अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के बैडमिंटन हॉल में आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारंभ हुई । प्रतियोगिता में अलीगढ़ मंडल से बालक ,बालिका ,महिला एवं पुरुष वर्ग के 186 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रतियोगिता का उद्घाटन जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद एवं हाईकिंग एंड माउंटेनरिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ. खुर्रम ने फीता काटकर किया । तथा शहीदों की याद में मैत्रिक उद्घाटन मैच अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद एवं डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान के बीच खेला गया । उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया । तथा अतिथियों का स्वागत एएमयू बैडमिंटन प्रशिक्षक खुसरो मारुफ़, एएमयू बैडमिंटन कैप्टन श्रवण कुमार वार्ष्णेय, कुमारी शबनम, नेदा उस्मानी द्वारा संयुक्त रूप से फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया गया । निर्णायक मंडल में खेलो इंडिया के प्रशिक्षक विकास चौहान, आयुष्य, यावर , अक़दस रहे । इस अवसर पर इलहाम खुसरो, इरीना खुसरो ,खुर्रम ,मोहम्मद आमिर, व्यायाम शिक्षक रईस अहमद, अरशद महमूद, अली अकबर, मोहम्मद शहाब खान आदि लोग उपस्थित थे ।