Spread the love
प्रदेश सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्र भावना, देश भक्ति व राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक ग्राम में विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे रोपित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना एवं अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट को निर्देशित किया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित ’’मेरी माटी‘-मेरा देश’’ कार्यक्रम को यादगार बनाए जाने के लिए कलेक्ट्रेट में वृहद वृक्षारोपण कराया जाए, इसके साथ ही चिन्हित खाली स्थान पर मियावाकी पद्धति से अमृत शक्ति वाटिका की स्थापना की जाए। उन्होंने अमृत शक्ति वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के रोपे गये पौधों के नाम महिला शक्ति के नाम पर रखने के भी रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि 10 अगस्त को यूनिवर्सिटी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक एन0सी0सी0, स्काउट गाईड, आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी इसके साथ ही प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों व नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाईड, आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत प्रभात फेरी, तिरंगा-यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम स्थलो, शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए शहीद स्मारको, शहीद स्थलों पर पुलिस, पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार पर ग्रामीण क्षेत्र के पुस्तकालयो के लिए एक व्यक्ति-एक पुस्तक दान अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा और विद्यालयों में वीरो की गाथा से सम्बन्धित कहानियों सुनाई जाएंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *