मदर्स टच प्रांगण में खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र द्वारा सामाजिक संस्था आज़ाद फाऊंडेशन ज़िला अलीगढ़ के सहयोग से युवा संवाद 2047 में भारत भारत के पंच प्रण का इन्वेस्टचर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजया सिंह , महिला आयोग की वरिष्ठ सदस्य और पूर्व जिला आयोग अध्यक्ष रामसखी कठेरिया नेहरू युवा केंद्र की जिला अध्यक्ष तन्वी अग्रवाल , आजाद फाउंडेशन की अध्यक्ष शनीला सिद्दीकी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इन्वेस्चर सेरेमनी में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह एवं रामसखी कठेरिया द्वारा स्कूल के हेड बॉय नितिन कुमार और हेड गर्ल भूमि बघेल को हेड गर्ल ग्रीन हाउस की कैप्टन पल्लवी सिंह, रेड हाउस के कैप्टन कृष्ण शर्मा, येलो हाउस कप्तान ध्रुव और ब्लू हाउस की कैप्टन माधवी उपाध्याय को सचे और बैज लगाए और उन्हें अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। तेजस्विनी द्वारा तिरंगे को समर्पित एक नृत्य प्रस्तुति दी गई । समृद्धि सक्सेना , गौरांशी राठी और पायल द्वारा एक क्लासिकल नृत्य प्रस्तुति भी दो गई ।