Spread the love अवस्थी ज्योतिष संस्थान मां पीतांबरा पीठ तालसपुर गेट रामघाट रोड में शनिवार को सीता नवमी मां जानकी जी का जन्म महोत्सव मनाया गया सर्वप्रथम मां जानकी जी का दुग्धाभिषेक अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण करके करवाया इसके बाद मां सीता का पूजन एवं श्रृंगार हुआ सभी ने मां सीता के जन्म की खुशियां मनाई बधाइयां भी गाई जनक नंदिनी मां सीता की आरती हुई इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ मुख्य रूप से शैलेश पाण्डेय अर्चना पांडेय आचार्य श्याम सुंदर त्रिवेदी आचार्य पंडित अवस्थी मंजू अवस्थी वैष्णवी अवस्थी कनिका अवस्थी सारांश अवस्थी उषा देवी नवरत्न सिंह एवं अन्य भक्त गण उपस्थित रहे Post navigation शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में दंत चिकित्सा कैंप का हुआ आयोजन हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था ने नीरज कुमार की मदद कर कराई पहली सफल सर्ज़री