कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद अलीगढ में संचालित जन शिक्षण संस्थान अलीगढ द्वारा वार्षिक कार्य योजना 22-23 के अंतर्गत सिद्धार्थ नगर , सुरक्षा विहार ,आईटीआई रोड अलीगढ के प्रशिक्षण केन्द्रों के लाभार्थियों के प्रमाण पत्र कार्यक्रम जे पी इंटर कॉलेज सुरक्षा विहार कॉलोनी के कैंपस में किया गया।कार्यक्रम में 82 लाभार्थी उपस्थिति रहे व् संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से सफलता की कहानी का फीड बेक लिया गया | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने नारी सशक्तिकरण पर लाभार्थियों को बताया व् आत्मनिर्भर बनने को बाल दिया उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश की महिलाओं को सशक्तिकरण करने व् आत्मनिर्भर भारत की पहल से महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं ।कार्यक्रम उपस्थिति लाभार्थियों ने बताया कि वह इस कोर्स को सिख कर महीने में 4-5 हजार कमा लेते हैं | इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक जयपाल सिंह , सहायक कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी यादव,लेखाधिकारी हिमांशु कश्यप व् अनुदेशिका दीक्षा कुमारी, सुमनलता, रश्मि शर्मा ,ललिता, दीपेश आदि मौहुद रहे ।