आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा निकाय चुनाव चुनाव कराने से पूर्व ओबीसी आरक्षण में गड़बड़ी करने के विरोध में कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा आप कार्यकर्ताओं ने मांग की है भाजपा की प्रदेश सरकार शीघ्र ही प्रदेश ओबीसी आरक्षण को चरणबद्ध सही तरीके से समय रहते लागू करें अगर संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन के तहत ओबीसी आरक्षण लागू नहीं हुआ तो आप व्रहद आंदोलन करने को मजबूर होगी।
प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव से पूर्व ओबीसी आरक्षण में गड़बड़ की थी और उसे संवैधानिक चरणबद्ध तरीके से लागू नहीं किया था। जिसे हाईकोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया। हमारी मांग है कि प्रदेश सरकार संवैधानिक तौर पर ओबीसी आरक्षण को चरणबद्ध तरीके से लागू करें और उसके बाद ही निकाय चुनाव हो। अगर सरकार ने संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से वृद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगी।