Spread the love

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा निकाय चुनाव चुनाव कराने से पूर्व ओबीसी आरक्षण में गड़बड़ी करने के विरोध में कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा आप कार्यकर्ताओं ने मांग की है भाजपा की प्रदेश सरकार शीघ्र ही प्रदेश ओबीसी आरक्षण को चरणबद्ध सही तरीके से समय रहते लागू करें अगर संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन के तहत ओबीसी आरक्षण लागू नहीं हुआ तो आप व्रहद आंदोलन करने को मजबूर होगी।
प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव से पूर्व ओबीसी आरक्षण में गड़बड़ की थी और उसे संवैधानिक चरणबद्ध तरीके से लागू नहीं किया था। जिसे हाईकोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया। हमारी मांग है कि प्रदेश सरकार संवैधानिक तौर पर ओबीसी आरक्षण को चरणबद्ध तरीके से लागू करें और उसके बाद ही निकाय चुनाव हो। अगर सरकार ने संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से वृद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *