अलीगढ़ मंडल की आयुक्त संगीता सिंह ने मंगलवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उपचार की जानकारी ली गई, जिसमें संतोषजनक फीडबैक मिला। जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक पूरा पाया गया, लेकिन शौचालय की सफाई पर असंतोष जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। फिजियोथैरेपी और एक्स-रे/सीटी स्कैन सेवाओं की सराहना की गई। कुत्ता काटने के 1019 मामलों पर नगर आयुक्त और वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दवा वितरण में नकदी की समस्या पर मरीजों को यूपीआई के उपयोग की सलाह दी गई। आयुष्मान कार्ड पंजीकरण में तेजी लाने और बच्चों के इलाज के लिए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए गए। आईसीयू में भर्ती मरीजों की स्थिति की समीक्षा की गई और लैब संचालन के लिए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति के आदेश दिए गए।