Spread the love नौवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ योग दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इगलास विधानसभा के विधायक राजकुमार सहयोगी का कुलपति के द्वारा शॉल तथा माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। जामिया उर्दू कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव तथा प्राचार्य ने माननीय कुलपति जी प्रोफेसर चंद शेखर कथा कुलसचिव महेश कुमार का शॉल द्वारा स्वागत किया और माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक राजकुमार सहयोगी उपस्थित हुए माननीय कुलपति प्रोफेसर चंद शेखर कुलसचिव महेश कुमार वित्त अधिकारी दिनेश कुमार रोवर्स रेंजर समन्वयक प्रोफेसर रंजना कुमारी, अंजना कुमारी राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय तथा क्रीड़ा सचिव शाहनवाज खान और विभिन्न महाविद्यालय के 200 छात्र-छात्राओं ने जामिया उर्दू कॉलेज ऑफ एजुकेशन निकट विश्वविद्यालय शिविर कार्यालय में विभिन्न योगा आसनों को किया। डॉ. दुर्वेश कुमार खेलकूद विभाग वार्ष्णेय महाविद्यालय ने विभिन्न योगासनों का महत्व बताते हुए सभी को योग प्रशिक्षण दिया। वार्ष्णेय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग अभ्यास को कराया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक राजकुमार सहयोगी ने योग के महत्व को छात्र छात्राओं को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उद्देश्य को सफल करने में आप सभी का बहुत योगदान है। इस योग कार्यक्रम में ज्ञान महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी सोमवीर सिंह तथा छात्र-छात्राएं, शिवदान सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और जामिया उर्दू कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय और डॉक्टर शाहनवाज खान ने किया। Post navigation आईआईएमटी कॉलेज परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया योग दिवस मनाने के साथ सम्पन्न हुआ शिविर