Spread the love अलीगढ़ राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विवि के कुलपति की कार्यप्रणाली को लेकर मंडल भर के आधा दर्जन कॉलेज एक मंच पर आ गये है। उन्होंने वीसी की कार्यप्रणाली की निंदा की। इनमें शहर के दो प्रमुख कॉलेज धर्मसमाज महाविद्यालय व श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय भी शामिल है। आरोप है कि मनमाना रवैया अपनाते हुए प्रबंध समिति का रिन्युवल नहीं किया जा रहा है। कोर्स के संचालन में बाधा उत्पन्न की जा रही है, डीएस कॉलेज के सचिव राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, एसवी कॉलेज के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, सचिव गौरव वार्ष्णेय, लाल बहादुर शास्त्री के संचालक डॉ. राकेश सक्सेना समेत अन्य पदाधिकारियों ने वीसी पर कई आरोप लगाये। कहा कि वह 1947 से संचालित डीएस व एसवी कॉलेज में विधिक रूप से चयनित प्रबंध-समिति को वीसी अपनी मनमानी के कारण मान्यता नहीं दे रहे है। जबकि उपरोक्त दोनों महाविद्यालयों के प्रबंधन द्वारा मान्यता प्रदान किए जाने की समस्त औपचारिकतायें समयानुसार पूर्ण करा दी गयी है। एसवी कॉलेज में अनुमोदन न करके मनचाहे ढंग से प्रबंध-समिति अनुमोदन के संबंध में प्रयागराज उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति केडी शादी की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। समिति की निष्पक्ष आख्या के बाद भी अनुमोदन नहीं किया गया। एसवी कॉलेज की ओर से आवेदन किए गए छह नए पाठ्यक्रम को भी मान्यता नहीं दी गई। हालांकि विवि द्वारा फरवरी माह में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दी गई थी। कॉलेज का आरोप है कि नए कोर्स के लिए एनओसी के साथ दूर दराज के कॉलेजों से विशेषज्ञों का चयन क्यों किया गया। वीसी पर छात्रों के भविष्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया। प्रबंध समिति ने आरोप लगाया कि वीसी ने मैनेजमेंट अनुमोदन के लिए राज्यपाल के आदेशों को भी नहीं माना। कहा कि राज्यपाल ने प्रकरण में शीघ्र निर्णय लेने को निर्देशित किया था। डीएस कॉलेज की मैनेजमेंट ने आरोप लगाया कि उनके कॉलेज में छह कोर्स सेल्स फाइनेंस से संचालित है। जिनमें एलएलएम, बीएससी होमसाइंस, बीवॉक समेत अन्य कोर्स शामिल है। लेकिन इन कोर्स को बीच में ही रोकने की कवायद विवि की ओर से की जा रही है। कहा कि इन छह कोर्स में 300 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। कोर्स बंद होते है तो विद्यार्थियों का कॅरियर चौपट हो जाएगा प्रेसवार्ता में धर्मसमाज महाविद्यालय प्रबंध समिति से उपेंद्र अग्रवाल उप प्रबंधक , राजीब अग्रवाल रेमंड उप प्रबंधक, राजीव अग्रवाल अन्नूसचिव, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक गुप्ता, सचिव सीए गौरव वार्ष्णेय, सयुक्त सचिव मनीष कुमार, संयुक्त सचिव अतुल राजाजी, कौशल किशोर,धीरेंद्र गुप्ता ब लालबहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय के सचिव राकेश सक्सेना आदि रहे। Post navigation ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण खुदरा व्यापारी रसातल में जा रहा है,होगा आंदोलन:बनवारी लाल कंछल लगातार चल रहा अभियान बसूला 109200 का जुर्माना