Spread the love विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है। रक्तदान के जरिए सेविंग लाइफ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे प्रतिष्ठित किया जा रहा है। हर साल दुनिया भर में लाखों लोग रक्त और प्लाज्मा दान करने का निर्णय लेते हैं। यही कारण है कि इसे विश्व दाता दिवस कहा गया है। रक्तदाता दिवस 2023 की थीम “रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन का हिस्सा साझा करो” है। तो वहीं आरजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के अध्यक्ष सत्येंद्र वार्ष्णेय प्रबंध निदेशक सौरभ वार्ष्णेय,निदेशक राजस वार्ष्णेय, प्राचार्य डॉ. एलिज़ाबेथ और कॉलेज के प्रिंसिपल रिजुवेद गर्ग और मिस महक वशिष्ठ (नर्सिंग ट्यूटर) और काफ़ी संख्या मे छात्रों ने रक्तदान किया। Post navigation नशे के अवैध कारोबार को बन्द करे प्रशासन औऱ व्यस्ततम बाजारों में हो ई-रिक्शा पाबंदी-प्रदीप गंगा अगर पुरानी पेंशन 2024 से पहले बहाल नहीं हुई तो 90 लाख शिक्षक -कर्मचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे:विजय कुमार