आज आरजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने डेयरी मिल्क विजिट कर विश्व दुग्ध दिवस मनाया। संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन ने विश्व दुग्ध दिवस की स्थापना वर्ष 2001 में की थी। स्थापना के बाद से ही विश्वभर में दुग्ध दिवस प्रत्येक वर्ष 1 जून को मनाया जाता है। इस दिवस को दौरान यह बताया गया कि कैसे डेयरी अपने पर्यावरणीय प्रभाव को कम कर रही है। इसके साथ ही पौष्टिक खाद्य पदार्थों और आजीविका भी प्रदान करती है। डेयरी फार्मिंग व डेयरी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एफएओ ने पोषण मूल्य और दूध के महत्व के बारे में जैगरुकता बढ़ाने के लिए विभिन्न अभियान भी चलाए हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग और प्रिंसिपल आर गर्ग उपस्थित थे।