हनुमान चौकी आगरा रोड स्थित आर जी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के तहत आरजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र कुमार मुख्यचिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद थे। योग शिविर को कॉलेज के चेयरमैन सत्येंद्र वार्ष्णेय मैनेजिंग डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रघुवीर सिंह ने योग से होने वाले लाभो से बच्चों को अवगत कराया। इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर ऋजुवेद गर्ग ने अनेक योगासनों के बारे मे सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर एलिजाबेथ आरजी कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडीकल के नेतृत्व में सभी ने योग शिविर में हिस्सा लिया। मीडिया पार्टनर के तौर पर एफएम तड़का ने इस कार्यक्रम को अपने चैनल पर प्रसारित किया। इस मौके पर समस्त आर जी परिवार मौजूद रहा।