Spread the love
अलीगढ़ आर्यवर्त बैंक द्वारा शनिवार को ग्राहकों को एनपीए में छूट देने के लिए बैंक अदालत का आयोजन किया गया। बैंक अदालत में आ आए ग्राहकों को ऋण के कुल 288 मामलों में 1.82 करोड़ रुपये की छूट गई। बैंक अदालत क्षेत्रीय कार्यालय सेंटर प्वाइंट, खैर, अतरौली, गभाना इगलास, कोल तहसील पर भी आयोजित की गई,आर्यावर्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि फसल खराब होने, अन्य परिस्थितियों के कारण समय से कर्ज नहीं चुका पाने पर अनेक किसानों और अन्य उधारकर्ताओं द्वारा बैंक से लिये गए केसीसी, अन्य ऋण एनपीए में परिवर्तित हो गए हैं। आर्यवर्तबैंक द्वारा ऐसे संकटग्रस्त किसानों, अन्य उधारकर्ताओं को ऋण देकर, ब्याज में आकर्षक छूट देकर उनको ऋण मुक्त होने में सहायता प्रदान करने के लिए बैंक अदालत का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय सेंटर प्वाइंट, खैर, अतरौली, गभाना इगलास, कोल तहसील पर किया गया, जिसमें 288 ग्राहकों को अलग अलग मामलों में 1.82 करोड़ रुपये की छूट दी गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *