Spread the love आर्यव्रत बैंक द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत होने वाले स्वरोजगार मेगा ऋण वितरण समारोह से प्रचार प्रसार अभियान हेतु बैंक की अलीगढ़ मुख्य शाखा, रामघाट रोड पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक आर पी सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक डीके गुप्ता द्वारा सहायक महाप्रबंधक आर पी सिंह एवं आगरा रोड शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित रंजन शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तदोपरांत इसी क्रम में बैंक की आगरा रोड अलीगढ़ शाखा पर भी सहायक महाप्रबंधक आर पी सिंह जी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत होने वाले स्वरोजगार मेगा ऋण वितरण समारोह के प्रचार प्रसार अभियान का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया गया।इस अवसर पर अलीगढ़ मुख्य शाखा तथा आगरा रोड अलीगढ़ शाखा पर उपस्थित जनता से सहायक महाप्रबंधक आर पी सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर एवं सक्षम भारत के स्वरूप को साकार करने हेतु आर्यव्रत बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क कर अभियान के अंतर्गत बैंक से जुड़ने हेतु आवाहन किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक अक्षय शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक के प्रबंधक अक्षय शर्मा ,अभिनंदन तिवारी , संजय गोयल , धर्म सिंह मीणा , राहुल देव बर्मन , तारकेश्वर राव ,श्वेता ,मानसी ,मनवीर सिंह आदि का पूर्ण सहयोग रहा। Post navigation उदय रॉयल्स ने उदय वंदे भारत को 6 विकेट से हराया मलखान सिंह हॉस्पिटल में 100 टीबी मरीज़ों को पोषण सामिग्री की वितरण