Spread the love
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आर्यावर्त बैंक की जिले की 74 शाखाओं की समीक्षा बैठक हुई जिसमे आर्यावर्त बैंक के चेयरमैन संतोष एस ने कहा कि प्रदेश के विकास में उनकी बैंक की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि बैंक के एनपीए नहीं बढ़ने चाहिए। नए लोनों को मंजूर करने के लिए पुरानी वसूली जरुरी है। प्रबंधकों से बिना बाधा के बैंक ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवा देना का आह्वान भी किया। रोजगार सृजन करने के लिए सरकारी योजनाओं की फाइल नहीं अटकनी चाहिए। खेती-किसानो को आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने में बैंक ने किसानों को विभिन्न क्षेत्रों में लोन दिए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से देश के अन्नदाताओं को धन आड़े नहीं आना चाहिए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए एमएसएमई क्षेत्र की नई इकाइयों को विकसित करने के लिए बैंक लोन देगी। इसे लेकर पिछले दिनों चेयरमैन ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की। बैंक के परिक्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक आरपी सिंह ने चेयरमैन संतोष एस का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अभय शर्मा , मदनलाल , भीष्मेन्द्र कुमार पाठक , मनोज कुमार ,बीरेन प्रजापति, नीरज उपाध्याय उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *