सेंटर पॉइंट स्थित आर्यावर्त्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरपी सिंह को उनके सेवानिवृत्त के अवसर पर उनके क्षेत्रीय कार्यालय के साथियों ने भावभीनी विदाई दी। सिंह ने अलीगढ़ में लगभग 1.5 वर्ष कार्य किया। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के लोंगो की बीच मे एक अलग पहचान बनाई। उक्त अवसर पर सिंह के परिवार के सदस्य भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सभी कार्मिकों ने सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में बैंक के नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मवीर सिंह, अमित रंजन शर्मा, भीष्मेन्द्र कुमार, कुमार पाठक, पीके शर्मा , अभय शर्मा उपस्थित रहे।