Spread the love आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पर आधुनिक भारत के निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती का उत्सव मनाया गया । हमारे बैंक ने इस अवसर का उचित सम्मान करते हुए इस जश्न का आयोजन किया।इस अवसर पर हम सभी लोग उनकी याद में मनाकर उनके जीवन और कार्य का सम्मान करते हुए उनके संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का फैसला करें। मुख्य अतिथि रवेन्द्र पाल सिंह, सहायक महाप्रबंधक के साथ मिलकर इस जश्न को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक आर पी सिंह ने कहा यह दिन उनकी याद में मनाकर हम अपने समाज के सशक्तिकरण एवं उन्नति के लिए उनके संदेशों और विचारों से प्रेरणा लेने के लिए समर्पित होता है। डॉ. अम्बेडकर के उपदेशों ने हमें समाज में समानता एवं न्याय के लिए लड़ने का साहस दिया है।कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक अमित कुमार जैन, सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक पी. के. शर्मा, अश्वनी चौटेल, मनोज कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। Post navigation जाट वंशावली ने शहीदों के नाम का दिया जलाकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस बाबा साहब की जयंती पर बांटे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र