आर्यावर्त बैंक अलीगढ मुख्य शाखा के तत्वाधान में बैंक के स्थापना दिवस पर एक निशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन आर्यावर्त बैंक अलीगढ मुख्य शाखा राम घाट रोड पर किया गया शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबन्धक, क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ श्री आर पी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर उन्होंने बताया कि आर्यावर्त बैंक का यह पंचम स्थापना दिवस है जबकि बैंक पिछले 42 वर्षों से ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रही है | इससे पूर्व आर्यावर्त बैंक अलीगढ शाखा के मुख्य प्रबन्धक दिलीप कुमार गुप्ता ने क्षेत्रीय प्रबन्धक, क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ आर पी सिंह का माल्यार्पण करके स्वागत किया शाखा के अधिकारी श्री संजय गोयल ने बताया कि इस प्रकार का यह प्रथम शिविर है, जिसके लिए उन्होने बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक, क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ श्री आर पी सिंह को धन्यवाद दिया। शिविर को सफल बनाने में अलीगढ शाखा के संजय गोयल, अन्विता सक्सेना, अर्शी नाज़, जोनी राजपूत, अनुपमा मुल्कराज यादव अमित जैन , सुरेश सिंह अजय कुलश्रेष्ठ, धर्म सिंह मीना,तारकेश्वर राव, राजू, विवेक पूर्व प्रबन्धक एस डी मिश्रा, सुभाष चन्द्र, आदि का सहयोग रहा।