Spread the love आर्यावर्त्त बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरपी सिंह को उनके सेवानिवृत्त के अवसर पर रामघाट रोड स्थित आभा रेजिडेंसी होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके साथियों ने तथा परिवार के सदस्यों ने उनको सम्मानित कर के विदाई दी। आरपी सिंह ने अपने गृह जनपद में लगभग 1.5 वर्ष क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्य किया जिसमें उन्होंने पहचान बनाई। उक्त अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेहनत ही आपको आगे ले जाती है और अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी मीना सिंह व अपने बच्चों किसलय सिंह व करुणा सिंह को दिया। उक्त कार्यक्रम में आगरा, एटा, कासगंज , से उनके बहुत से पुराने साथी भी सम्मलित हुए। तथा अपने पुराने संस्मरण सुनाए। उक्त कार्यक्रम में बैंक के नवागत क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मवीर सिंह, के यू खान, अमित रंजन शर्मा, भीष्मेन्द्र कुमार कुमार पाठक, पी के शर्मा , अभय शर्मा उपस्थित रहे। Post navigation अलीगढ़ संगठन विधानसभा कमेटियों के लिए तेजी से कर रहा कार्य:अमित जादौन कि्वजीन एक्स कैफे एवं रेस्टोरेंट में मिलेगा स्वादिष्ट खाना