आर ए आई टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिकंदराराऊ हाथरस मे गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व बड़े उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। ध्वजारोहण कॉलेज के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने किया। सभी छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गान के साथ-साथ जयघोष के नारे लगाए कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी डी उपाध्याय ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था। कॉलेज की उप सचिव सौरभ वार्ष्णेय ने इस अवसर पर पधारे सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के आयोजन महाविद्यालय में होते रहने चाहिए ।इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य ऋषभ वार्ष्णेय तथा कालेज समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी आशू कुमार राहुल यादव एवं अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।