विश्व तपेदिक (T.B.) दिवस के अवसर पर आर जी कॉलेज ऑफ नर्सिंग और पैरामेडिकल सासनी ,हाथरस के सभी छात्रों और शिक्षकों ने तपेदिक (T.B.) दिवस के बारे में जागरूकता लाने के लिए “SARS TRUST” के सहयोग से बड़े उत्साह के साथ एक मार्च का आयोजन किया और साथ ही साथ लोगो को मुफ्त दवा और पोषण पोटली का वितरण किया गया | यह कार्यक्रम का आयोजन आर जी कॉलेज के अध्यक्ष सतेंद्र वार्ष्णेय और प्रबंध निदेशक सौरभ वार्ष्णेय सहित नर्सिंग फैकल्टी मिस ज्योति चौहान (HR Manager) मिस महक, मिस राहिला, राशिद वानी, शाहिद भट्ट की उपस्थिति में किया गया ।