Spread the love आगरा रोड हनुमान चाँकी सासनी स्थित आरजी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत आरजी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 18 एवं 19 अप्रैल को आयोजन हुआ वॉलीबॉल टूर्नामेंट, जिसमें 6 टीमों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की शुरुआत 18 अप्रैल को कॉलेज के चेयरमैन सत्येंद्र वार्ष्णेय, मैनेजिंग डायरेक्टर सौरव वाष्र्णेय, राजस वाष्र्णेय,कालेज के डायरेक्टर ऋजुर्वेद गर्ग कालेज के प्राचार्य डॉ रघुवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ,18 अप्रैल को टूर्नामेंट के लीग मैचों के साथ सेमीफाइनल मुकाबलों को खेला गया जिसमें पहला सेमीफाइनल सनातनी ग्रुप वर्सेस ऐमर ग्रुप के बीच खेला गया था,जिसमें सनातनी टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही,19 अप्रैल को सनातनी ग्रुप वर्सेस डेविल्स ग्रुप के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में सनातनी ग्रुप ने रोमांचक जीत हासिल की।कालेज प्रबंधन द्वारा विजेता टीम को 5100 रुपए की नगद पुरस्कार राशि, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वॉली किंग्स वर्सेस डेविल्स ग्रुप के बीच खेला गया जिसमें डेविल्स ग्रुप फाइनल में पहुंची.वही दूसरे स्थान पर रही डेविल्स ग्रुप को 2100 रुपए की नगद राशि, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहे हर खिलाड़ी को विशेष उपहार प्रदान किए गए,इसी दौरान कालेज के डायरेक्टर ऋजुवेद गर्ग ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आरजी ग्रुप ऑफ एजुकेशन भविष्य में समय-समय पर ऐसे आकर्षक टूर्नामेंट कराने को तत्पर है।इस दौरान समस्त आरजी परिवार मौजूद रहा। Post navigation एन एस इंटरनेशनल स्कूल की सीटीओ सुरक्षा चौधरी को एनसीसी में पदोन्नति होते हुए ए एन ओ बनाया गया अलीगढ़ बसपा व एआईएमआईएम के मेयर प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट में किए नामांकन दाखिल