उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर आशीष गोयल, धर्मेंद्र कुमार रौनक एवं सौरभ अग्रवाल ने भाजपा राज्य मंत्री आबकारी विभाग नितिन अग्रवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने शहर के उद्योगों एवं व्यापार की स्थिति से अवगत कराया। इस मीटिंग के बाद राज्य मंत्री के द्वारा आशीष गोयल को प्रदेश मंत्री सहित प्रभारी मथुरा मंडल, धर्मेंद्र कुमार रौनक को संगठन का जिला अध्यक्ष और सौरभ अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी। इस जिम्मेदारी के साथ उन्होंने नई टीम को उज्ज्वल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं की। इस मौके पर संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व राज्य मंत्री बृजेश शुक्ला एवं संगठन के प्रदेश मंत्री सागर अग्रवाल प्रभारी आगरा मंडल उपस्थित रहे।