गुजरात में आए बारिश और तूफान के बाद सब्जियों के दाम में इजाफा देखा जा रहा है। मानसून की बारिश से टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। सब्जी मंडियों में टमाटर का दाम 100 से 120 तक पहुंच चुका है।
बर्रिश की दस्तक के साथ ही आम लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के भाव एक बार फिर बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा इजाफा टमाटर के भाव में देखने को मिला, पिछले एक महीने पहले 20 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर 5 गुने दाम में मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित कई राज्यों में अब टमाटर 100 से 120 रुपए किलो में बिक रहा है। टमाटर के अलावा भिंडी, शिमला मिर्च, गोभी सहित कई सब्जियों के दाम बढ़ चुके हैं। महंगी सब्जी होने के कारण कारोबारी काफी परेशान हो रहे हैं क्योंकि उनका माल कम बिक रहा है। पिछले सप्ताह से टमाटर ने रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया है। बढ़े हुए दाम के कारण लोग कम खरीद रहे हैं।
महंगी क्यों हुई सब्जियां
बारिश और गुजरात में आए तूफान के बाद सब्जियों के दाम में इजाफा देखा जा रहा है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण बेंगलुरु में टमाटर की फसल खत्म हो गई है। राजधानी दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी की सब्जियों के दाम में इजाफा देखा गया। टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। टमाटर के दामों में हुई बढ़ोतरी की वजह से लोग भी अब टमाटर की खरीदारी कम रहे हैं।
खेतों में टमाटर की फसल खराब होने की वजह से मंडियों तक पर्याप्त टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है।