Spread the love अलीगढ आस्था परिवार द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन सेन्टर पॉइन्ट स्थित रेस्टोरेन्ट में किया गया। जिसमे कार्यक्रम संयोजक एवं आस्था परिवार के संस्थापक हिमांशु गर्ग ने बताया कि 6 अगस्त से चतुर्थ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 12 अगस्त तक कथा व्यास खिलन कृष्ण शास्त्री वृन्दावन धाम द्वारा आगरा रोड़ स्थित मनका फार्म हाउस निकट सरस्वती शिशु मन्दिर पर आस्था परिवार द्वारा कराया जा रहा है। कथा नित्य दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी। कार्यक्रम संयोजक राकेश गर्ग ने बताया कि 13 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से पूर्ण आहूति हवन एवं दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारा आयोजित किया जायेगा। कलश यात्रा प्रमुख नीलम वार्ष्णेय ने बताया कि भागवत कथा प्रारम्भ से पूर्व 6 अगस्त को प्रातः 9 बजे आगरा रोड़ स्थित शिवशक्ति मन्दिर से मनका फार्म हाउस तक भव्य कलश यात्रा निकलेगी। जिसमें चार घोड़ो की बग्गी पर व्यास स्वयं कलश यात्रा में सैकड़ो भक्तों के साथ भव्य साउण्ड और झाकियों के साथ रहेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 3 बजे से कथा प्रारम्भ होगी। मीडिया प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने रोजाना पत्रकार बन्धुओं को कथा में आने का निवेदन किया जिसमें जो भक्त कथा स्थल तक नही पहुँच पायेगें वह भी कथा के इस महात्म को समाचार पत्रों एवं चैनलो के माध्यम से कथा का श्रवण कर लाभ ले सकते हैं। Post navigation सारथी आपका साथी संस्था कराएगी रोजाना 250 से 300 लोगों भोजन जन्म के बाद शिशु को स्तनपान कराने से शिशु की बढ़ती है प्रतिरोधक क्षमता:डॉ. अलका मित्तल