धर्म समाज बाल मन्दिर सीनियर सेकण्डरी स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी 2023-24 का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धक संजय कुमार गोयल, प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य उपेन्द्र अग्रवाल, प्रधनाचार्या रचना गुप्ता, हैडमिस्ट्रेस पूजा जैन एवं अनुशासन प्रभारी पुष्कर वार्ष्णेय के कर-कमलों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्ज्वलित कर बड़ी धूम-धाम से किया गया। इस इंवेस्टीचर सेरेमनी में स्कूल केबिनेट का गठन किया गया। जिसमें हैड बॉय के लिए कक्षा 12वीं से प्रियांशु अरोरा और हैड गर्ल के लिए अका सारस्वत एवं कैप्टन के लिए टैगोर हाउस से निधीश गुप्ता, सुभाष हाउस से राशिका वार्ष्णेय, नेहरू हाउस से दृष्टि सिंह एवं गाँधी हाउस से तरीका चयन किया गया। विद्यालय प्रबन्धक संजय कुमार गोयल ने सभी बच्चों को अपनी जिम्मेदारी को पूर्णनिठा और ईमानदारी के साथ निमाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध संजय कुमार गोयल प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य उपेन्द्र अग्रवाल, प्रधनाचार्या रचना गुप्ता, हेडमिस्ट्रेस पूजा जन अनुशासन प्रभारी पुष्कर वार्ष्णेय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।