मुस्कुराहट की पहल संस्था द्वारा MkP इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत प्रो. रूपेश कुमार ने इंटर्नशिप में शामिल सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया साथ ही साथ सामाजिक कार्यों की भूमिका एवं अहमियत से बच्चों को रूबरू कराया। अतिथि वक्ता ने बच्चों को सामाजिक कार्यों के लिए अलग-अलग प्रस्ताव तैयार करने की इच्छा जताई और प्रायोजन करने की भी बात कहीं और आगे के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रिशांक अग्रवाल (संस्थापक) ने अतिथि वक्ता प्रो. रूपेश कुमार के ज्ञान से भरपूर सत्र के लिए धन्यवाद प्रकट किया।