Spread the love रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल की इंस्टालेशन सेरेमनी क्लब के सभी सदस्यों की मौजूदगी में शनिवार देर शाम को हुई बैठक में पूर्व प्रधान द्वारा नए प्रधान को कॉलर पहनाकर जिम्मेवारी सौंपी। समारोह की शुरुआत गायत्री महामंत्र से हुई। साथ ही साल 2023-24 में होने वाले क्लब की ओर से विकास कार्य के लिए उनका साथ देने का भरोसा दिया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बैठक के दौरान 1 साल में किए 28 प्रोजेक्टों के बारे में क्लब सदस्यों को जानकारी दी। इस उपरांत उनके द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष निखिल अग्रवाल मिल्कबार को इंस्टालेशन सेरेमनी दौरान उनको कलर पहनाकर नई जिम्मेदारी दी गई। वहीं क्लब के नए अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने क्लब के सभी सदस्यों से उनके कार्यकाल के दौरान होने वाले प्रोजेक्टों के लिए सहयोग मांगा। साल 2023-2024 के लिए क्लब के सेक्रेटरी पुनीत गर्ग व कैशियर शरद बंसल को सर्वसम्मति से चुना गया है। वहीं क्लब में 4 नए सदस्यों ने ज्वॉइन किया है। इस प्रोग्राम के प्रोजेक्ट चेयरमैन संदीप गोयल को बनाया गया था। कार्यक्रम की एमओसी आशीष खाद और सौरभ बालजीवन ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर मोहित सिटीजन, आशीष खाद , सौरभ बालजीवन, नीरज , पुलकित,, ऋषभ, अमित आकाश, दीपक, सौरभ माहेश्वरी, अंकित गर्ग,शलभ, योगेश,अभिषेक, गणेश विशाल, हिमाशु, जतिन, मधुर ,निशांत, प्रदीप, शिखर,शुभाम ,सन्नी आदि सदसय मौजूद थे। Post navigation एनडीए गठबंधन को मजबूत करने के पदाधिकारियों को दिए मूलमंत्र राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी युवा प्रकोष्ठ हरिगढ़ ने किया कार्यकारिणी गठन