Spread the love कुणाल ठाकुर (डांस गुरु अभिषेक), प्रवीण सक्सेना अलीगढ़ की प्रतिभाएं अपना लोहा मनवाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी कड़ी में अबकी बार अलीगढ़ के अभिषेक कुमार है जो कि संजय गांधी कॉलोनी के रहने वाले गिरीश चंद्र शर्मा और सुशीला देवी के पुत्र है। डीडीसी डांस एकेडमी के मास्टर कुणाल के मार्ग दर्शन में पिछले पांच वर्षो से वे लगातार नृत्य की तपस्या कर रहे है। अभी तक देश प्रदेश के कई मंचों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। 27 अगस्त को वे इण्डियाज गॉट टैलेंट के मंच पर आर्ट क्रू में परफॉर्म करेंगे और इसके बाद उन्हें अलीगढ़ के सपोर्ट की जरूरत वोट के रूप में होगी, वोटिग सोनी लिव एप्लीकेशन के द्वारा होगी, एक न० रजिस्टर करके 100 वोट तक डाले जा सकते हैं, ये जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीर सक्सेना ने दी। इस मौके पर मास्टर कुणाल (डांस गुरु अभिषेक) ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद अभिषेक ने ये मुकाम हासिल किया है। और उसे अलीगढ़ की जनता से उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वे वोट करके उसे विजयी बनाएंगे। Post navigation एएमयू जिम्नेजियम में होने वाली पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा विद्या भारती द्वारा किया दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण