Spread the love इनर व्हील क्लब आफ अलीगढ़ द्वारा धरमपुर कोर्टयार्ड में इंद्रधनुष सतरंगी बाजार के नाम से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महापौर प्रशांत सिंघल एवं कानपुर से आई जिला चेयरपर्सन संध्या गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदर्शनी में 55 स्टाल विभिन्न स्थानों से आकर महिला कलाकारों ने अपनी कला को प्रदर्शित किया। इनर व्हील क्लब का अलीगढ़ की तरफ सेहर 2 घंटे में 3000 की खरीदारी पर एक लकी ड्रा भी निकाला गया। इस अवसर पर अलीगढ़ की ओर से अध्यक्ष संगीता सिंघल, सचिव पूनम धीरेंद्र, कोषाध्यक्ष सीमा भल्ला, एडिटर अंजली गर्ग, आईएसओ नीता अग्रवाल, डीसीसीसी दिव्या लहरी, सीजीआर दीपाली बत्रा, लवीना गुप्ता, नाजिमा मसूद, डॉली, नीलम, सीमा बत्रा, मीनाक्षी शर्मा, सीमा गोविल विभा अग्रवाल, भारती जुनेजा, मनीषा, सविता, रितु, अनु, कीर्ति, रेनू, प्रीति व उर्मिल वाड्रा, नूतन, मंजू जैन आदि मौजूद रहीं। Post navigation एएमयू में अनोखे अंदाज से मनाया गया आजादी का जश्न गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि