Spread the love पर्यावरण व जल संरक्षण दिवस पर अपने अंगीकृत स्कूल में इनरव्हील क्लब आफ अलीगढ़ मंजरी ने बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता कराई जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया व बच्चों को पुरस्कार एवं बिस्किट व फल भी वितरित किए गए। बच्चों को पर्यावरण व जल संरक्षण का महत्व समझाया और बताया कि हम सब के साथी पेड़ व जल है। हमें इनकी देखभाल करनी चाहिए। ताकि हम स्वस्थ जीवन जी सकें। घर में पुरानी पड़ी हुई चीजें जैसे प्लास्टिक की बोतल आदि में कैसे अत्याधिक पेड़ लगाएं। और वातावरण को हरा-भरा बनाए इस बात पर बल दिया। जल को कैसे सुरक्षित किया जाए। सबमर्सिबल में पानी बेकार ना जाए। सके लिए अलार्म लगवाना आदि बातों को समझाया गया। इस अवसर पर माधवी अग्रवाल वंदना गुप्ता, स्कूल की टीचर और बच्चे सभी को सचिव निधि अरोड़ा व कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। Post navigation डीएवी इंटर कॉलेज में किया गया वृक्षारोपण नगर निगम पूरी तरह हर क्षेत्र में नाकाम:सतीश माहेश्वरी