डिस्टिक 311इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने अपनी सभी सखियों के साथ मिलकर होटल ऑर्चर्ड ब्लू में अपना अधिष्ठापन व अवार्ड समारोह सुरमई सान्झ बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत पीडीसी डिस्ट्रिक्ट सीसीसीसी डॉ दिव्या लहरी, डिस्ट्रिक्ट ज्योति मित्तल ,सीजीआर पूजा सोमानी, जेडपीसी लता गुप्ता ,व सुनीता वार्ष्णेय ,अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ, सचिव निधि अरोड़ा उपाध्यक्ष रश्मि सुह्द व सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का सुंदर संचालन जेडपीसी सुनीता वार्ष्णेय द्वारा किया गया। जेडपीसी लता गुप्ता द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। और क्लब के आए हुये अध्यक्ष और सचिव से मंजरी क्लब ने फ्लैग एक्सचेंज भी किए। इस मौके पर निधि अरोड़ा और कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल ने सुरमई सांझ कार्यक्रम में आए हुए और क्लब के अध्यक्ष व सचिव, सीजीआर, शिवानी, अर्चना, सुषमा, कविता, नीलम,पूनम आदि उपस्तिथ रहे।