इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने सभी बहनों के साथ गरीब बस्ती में सेवा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस कार्य में बहनों की उपस्थिति सराहनीय थी। एनीमिया मुक्त अभियान के तहत अलीगढ़ मंजरी ने बस्ती में गुड़, चने के पैकेट, लोहे की कढ़ाई ,साबुन, पालक,व अमरूद आदि वितरित किए। इस अवसर पर सभी की खुशी देखते ही बनती थी। अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने कहा कि निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करना और बदले में कुछ न चाहना ही सच्ची सेवा है। आईपीपी रत्नेश शाह और एडिटर अलका गर्ग ने कहा कि समाज सेवा करने वाला भी समाज में वंदनीय पूजनीय होता है। मंजरी की सभी बहनों ने प्रण लिया कि समाज सेवा के कार्य सदैव करते रहेंगे। कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल व सचिव निधि अरोरा ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम में उपस्थित रत्नेश शाह ,अलका गर्ग ,शिखा उपाध्याय ,माधवी अग्रवाल, मोनिका महेश्वरी, सुषमा गुप्ता, राखी गनवानी व सभी बहनों का दिल से आभार प्रकट किया व उन्हें आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।