आई डब्ल्यू सी अलीगढ़ मंजरी ने एक निशुल्क दंत शिविर का आयोजन अपने अंगीकृत स्कूल 14 ,22 ,28 में डा . रचना के सौजन्य से किया ।इस अवसर पर सभी की उपस्थिति सराहनीय रही। इस शिविर में डॉक्टर रचना के द्वारा 120 बच्चों की जांच की गई व बच्चों को टूथपेस्ट ,ब्रश दिया गया ।डॉ रचना ने बताया कि दांतों की देखभाल व साफ सफाई कैसे की जाएऔर बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए। मंजरी की सदस्याओं ने डॉक्टर रचना को उपहार देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सभी का स्वागत किया और कहा कि शरीर के अंगों की तरह हमें दातों की भी उचित देखभाल करनी चाहिए।इस अवसर पर हमारी जेडपीसी व स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सुनीता वार्ष्णेय ने कहा कि नेचुरल दांत का कृत्रिम दांत से कोई मुकाबला नहीं है, कृत्रिम दांत भोजन चबाने में व खूबसूरती बनाए रखने में हमारी मदद करते हैं लेकिन नेचर दांत से जो भोजन चबाने में जो स्वाद है वह नकली दांत में नहीं। आईपीपी रत्नेश शाह ने कहा की चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ अच्छी सेहत का संबंध सुंदर व स्वस्थ दांतों से है हमें इनका सदैव ध्यान रखना चाहिए। अंत में कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित माधवी अग्रवाल, प्रिया ,अर्चना वार्ष्णेय,सुनीता वार्ष्णेय रत्नेश शाह व सभी का आभार प्रकट किया।