Spread the love इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने रामघाट रोड स्थित होटल ऑर्चिड ब्लू में श्रावणी महोत्सव कानपुर से आई हमारी डिस्ट्रिक्ट 311 की चेयरमैन संध्या गुप्ता के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभी बहनों की उपस्थिति अत्यंत ही सराहनीय रही। कार्यक्रम की शुरुआत जिला 311 की चेयरमैन संध्या गुप्ता, पीडीसी डिस्ट्रिक्ट सीसीसीसी डॉ. दिव्या लहरी, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार ज्योति मित्तल, सीजीआर पूजा सोमानी, अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ, जेडपीसी लता गुप्ता व सुनीता वार्ष्णेय ,सचिव निधि अरोड़ा, कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल, एडिटर अलका गर्ग आईएसओ वंदना गुप्ता व सभी ने संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित किए। सुंदर परिधानों में सजी-धजी बहनों ने एकल व सामूहिक रूप से शानदार प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम का सुंदर व सफल संचालन और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम हमारी जेडपीसी सुनीता वार्ष्णेय ने किया। श्रावणी महोत्सव कार्यक्रम में माननीय डिस्टिक 311 की चेयरमैन संध्या गुप्ता को तीज क्वीन बनाकर उनका श्रृंगार सीजीआर पूजा सोमानी, अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ व सचिव निधि अरोड़ा ने मिलकर किया। इस अवसर पर जेडपीसी लता गुप्ता, अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ, सीजीआर पूजा सोमानी,जेडपीसी लता गुप्ता व चेयरमैन संध्या गुप्ता द्वारा एक बीमारी लड़की के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दी गई। Post navigation 8यूपी बटालियन के कमांडिग अफसर कर्नल अजय लुंबा ने किया पौधारोपण सपा के जिला कार्यालय पर 41 सदस्यों की जिला महिला सभा की टीम हुई नामित