Spread the love डॉक्टर्स डे पर इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने एक कैंप का आयोजन डॉ आलोक कुलश्रेष्ठ के सौजन्य से आनंद हॉस्पिटल एंड चाइल्ड केयर सेंटर पर किया। कैंप में मरीजों व मंजरी के सदस्यों ने भी अपनी सहभागिता दी। कैंप में मरीजों की उच्च रक्तचाप व मधुमेह की जांच कराई। इस अवसर पर सभी की उपस्थिति सराहनीय थी। मरीजों को फल व बिस्किट भी वितरित किए गए। डॉक्टर्स डे पर इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने डॉक्टर दिनेश गुप्ता, डॉक्टर आलोक कुलश्रेष्ठ, डॉ दीपक शाह, डॉ अभिनव गुप्ता ,डॉक्टर मिनी गुप्ता को मोमेंटो ,प्रमाण पत्र व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सभी को आने का आभार प्रकट किया। अंत में सचिव निधि अरोड़ा व कोषाध्यक्ष युक्ति ने डॉक्टर्स डे पर उपस्थित आईपीपी रत्नेश शाह ,आईएसओ वंदना गुप्ता, माधवी अग्रवाल, प्रेरणा तोमर, राखी गनवानी और सभी बहने वहॉस्पिटल के स्टाफ को धन्यवाद दिया। Post navigation रतरोई वाली माता मन्दिर दुर्गे महारानी का हवन यज्ञ कर भण्डारें का किया आयोजन अलीगढ़ जनपद के पूर्व सैनिकों की 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल