इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ मंजरी ने विष्णुपुरी स्थित अंगीकृत स्कूल को हैप्पी स्कूल बनाने के लिए पंखे व कॉपी स्टेशनरी का सामान वितरित किया। अध्यक्ष अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सभी का स्वागत किया। बताया कि कैसे अपने दोस्ती व सेवा के कार्यों को करता है। इस अवसर पर बच्चों को फ्रूटी,फल ,बिस्किट दिए गए। आईपीपी रत्नेश शाह व जेड पीसी सुनीता वार्ष्णेय ने मोबाइल के प्रयोग से होने वाले लाभ और हानि पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बच्चों से प्रश्नावली भी पूछी जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष युक्ति अग्रवाल व माधवी ने सभी बहनों, टीचर, स्टॉफ सहित बच्चों का शुक्रिया अदा कर आभार प्रकट किया।