Spread the love शहर के एक होटल में इनरव्हील क्लब अलीगढ़ मानसी का अधिष्ठापन समारोह मंगलवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अधिष्ठापन समारोह में आरती श्रीवास्तव क्लब की अध्यक्षा एवं मीनाक्षी आनंद सचिव चुनी गईं। क्लब के अन्य पदाधिकारी, कोषाध्यक्ष इंदु शर्मा, आईएसओ नीरज द्विवेदी, एवं एडिटर साधना सिंह ने भी अपनी पिन ग्रहण करके अपना पदभार संभाला। इस अवसर पर डॉ. दिव्या लहरी, जिलाकोषाध्यक्ष ज्योति मित्तल एवं क्लब की सभी सम्मानित सदस्याएं वहां उपस्थित थी। Post navigation गोवा में अंतरराष्ट्रीय मोहन रंग महोत्सव में सृष्टि सिंह ने किया अलीगढ़ का नाम रोशन उमरावगंज बाजार में महिला शौचालय बनाया गया