
इनरव्हील क्लब ऑफ़ अलीगढ पहल की प्रथम जनरल सभा 100 ईयर सेलिब्रेशन के साथ शुरू की। जहा सर्वप्रथम हमारी डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष ज्योति मित्तल , CGR पूनम वार्ष्णेय ZPC रोली वार्ष्णेय ,पास्ट प्रेजिडेंट नीता वार्ष्णेय ,मनीषा गुप्ता, अनीता वार्ष्णेय ,आई पी पी सान्या गुप्ता द्वारा गणेशजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व गणेश पूजन से करवाया गया । इसके बाद फिर सभी ने इनरव्हील प्रार्थना से जनरल सभा की शरुआत की ।आजइस अवसर पर इनरव्हील क्लब पहल द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष ज्योति मित्तल का सम्मान भी किया,इसके साथ ही CGR ,ZPC और पास्ट प्रेजिडेंट्स को भी टोकन ऑफ़ लव दिया गया ।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेज़रर ज्योति मित्तल द्वारा दिये गए दिशानिर्देश के अनुसार ‘ खुशियों की गुल्लक ‘ के प्रोजेक्ट में सभी ने बढ़चढ़ कर चैरिटी एकत्रित की व साथ ही सभी ने पर्यावरण संरक्षण का प्रण भी लिया ।
साथ ही साथ सभी ने इनरव्हील के 100 साल पुरे होने का जश्न भी हर्षोल्लास से मनाया। अध्यक्ष डोली वार्ष्णेय व सचिव दीपाली अग्रवाल ने सभी को कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया